
डा रचना पाटील को श्रेष्ठ बाल चिकित्सक से सम्मानित किया गया

भोपाल : 18/09/2021 को जयप्रकाश हास्पिटल, 1250 टी टी नगर ,भोपाल में कार्यरत *डा रचना पाटील (एम डी- बाल रोग विशेषज्ञ)* को *बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केन्द्र मध्य प्रदेश* व्दारा श्री जिनेंद्र कुमार जैन नाम से दिया जानेवाला *श्रेष्ठ बाल चिकित्सक पुरस्कार* से सम्मानित किया गया। डा रचना पिछले 12 वर्षो से शिशु रोग विशेषज्ञ के रुपमें कार्य कर रही है। डा रचना पाटील

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील की पुत्री है।

ख़बर
*मुस्कान न्यूज*
*ख़बरें देश प्रदेश की*
*चिप इन एडिटर, सीईओ*
*नाजमीन शेख़*091797 56113*नाजमीन शेख़ की खास खबर*91797 56113, 8817428293*खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें*देश प्रदेश की ताजा तरीन हर पल की ख़बरो को देखने के लिए मुस्कान न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरुर करें*