हैदराबाद के विधायक अकबरउद्दीन ओवैसी ने दी बड़ी जवाबदारी l
दारुस्सलाम हैदराबाद से बुरहानपुर शहर के ए आई एम आई एम के वरिष्ठ नेता एडवोकेट सोहेल हाश्मी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सय्यद सलीम आलम सहित अन्य कार्यकर्ताओं को मिली शहर की जिम्मेदारी l बुरहानपुर नि.प्र.- वरिष्ठ पार्टी नेता व पूर्व प्रदेश सचिव एडवोकेट सोहेल हाशमी एवं सैयद सलीम आलम ने बताया कि पिछले 6 से 7 वर्षों से बुरहानपुर शहर में पार्टी की बुनियाद डालने से उसे मजबूत स्थिति में लाने तक इमरान हुसैन एडवोकेट हफीज उद्दीन जागीरदार ,साजिद अंसारी ,रेहान ,रिजवान ,अमीर ,सुल्तान ट्रेलर,अब्दुल नफीस व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए दिन रात मेहनत की गई l यहां तक के उन पर सरकार द्वारा मुकदमे भी दर्ज हुए लेकिन वह भी उनके हौसले पस्त नहीं कर सके l ऐसे ही जांबाज कार्यकर्ताओं को दारुस्सलाम हैदराबाद से हबीबे मिल्लत अकबरुद्दीन ओवैसी साहब फ्लोर लीडर तेलंगाना द्वारा बुरहानपुर की पहली बार ऑथराइज रुप से जिम्मेदारी दी गई l शहर बुरहानपुर एमएम की जिम्मेदारी साजिद अंसारी सैयद सलीम आलम ,इमरान हुसैन, एडवोकेट हफीजुद्दीन जागीरदार , अब्दुल नफीस फ्रूट वाले रिहान वीर को दी गई है वह तो जिम्मेदारी दिए जाने पर बुरहानपुर शहर के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है l इस मौके पर एडवोकेट आफताब हसन ,अंसारी डॉक्टर, साजिद अंसारी ,रेहान अमीर ,आरिफ भाई गैस वाले, सुल्तान ट्रेलर ,युवा अधिवक्ता शेख मुस्तकीम ,नवाब मोहम्मद ,तारिक हुसैन तेल वाले द्वारा पूरी टीम को बधाई दी गई l इस मौके पर वरिष्ठ नेता मखदूम मियां हाजी सलीम भाई अनाज वाले आसिफ मास्टर जहीर भाई सिंधीपुरा भी उपस्थित थे l
ख़बर