नेपानगर : – नेपानगर में वैध शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा अपने मुख्य प्रतिष्ठानों के अलावा नगर के वार्डों , गली , मोहल्लों में और ढाबों पर धूम से शराब परोसी जा रही है जिसमें बच्चे और युवा शराब के आदी हो रहे है यही कारण है कि जिसके चलते नगर में चोरी की वारदात और सट्टे का धंधा फल फूल रहा है बीते दिनों नगर में पुलिस की नाक के नीचे चल रहा सट्टे का कारोबार पकड़ा था , वही अभी भी सट्टे का कारोबार जोरों से चल रहा है जिसमें सट्टा पर्ची के साथ दो व्यक्तियों को बुधवारा बाजार , 7 नंबर गेट से पकड़ा था । इसके अलावा कुछ दिन पहले नेपा मिल श्रमिक संघ के प्रधान सचिव मिलीन किरंगे के घर चोरी की वारदात हुई थी उसके बाद पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी के घर भी चोरी के उद्देश्य से चोर आया था इन सब अपराधों का कारण नगर में वैध शराब का अवैध कारोबार हो सकता है चुकी युवाओं में शराब की लत बढ़ती जा रही है और अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिए रुपयों की जरूरत पड़ने पर सट्टा और चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते । यही कारण है कि नगर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए और और युवाओं को शराब का आदी होने से रोकने के लिए नगर के युवा कांग्रेस ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंप कर समस्या से अवगत करा कर निराकरण करने की मांग की है आवेदन में बताया गया कि आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में और नगर में रोजगार के नाम पर देशी एवं विदेशी शराब दबंगई से बिकवाई जा रही है जिससे शहर एवं ग्रामीणों के बच्चे भी शराब पीने लगे हैं वही शराब ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बे खौंफ शराब माफिया अपने गुंडों से दो पहिया चार पहिया वाहनों पर शराब लादकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा रहे हैं जिस प्रकार कच्ची शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर कच्ची शराब बेचने वालों का सूपड़ा साफ कर दिया गया ठीक उसी प्रकार नगर में चल रहे वैध शराब के अवैध कारोबार पर कार्यवाही की जाऐ । रेल्वे स्टेशन के पास ही ऐतिहासिक धूनीवाले वाले दादा जी का मंदिर है , मंदिर के सामने ही शराब ठेकेदार द्वारा शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है जिससे दादाजी धूनीवाले मंदिर पर पुजा करने जाने वाली माता बहनों को परेशानी हो रही है छेड़छाड़ की जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश है इन सभी समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा को ज्ञापन दिया

इस दौरान समिति अध्यक्ष हरीश शिंदे सचिव रविन्द्र मसाने , भीमराव वानखेड़े , रवि गाढ़े , अरुण साल्वे , भास्कर मेढे , भीमराव नरवाडे , कविता बाई तायड़े , उषा शिंदे , कमल बाई वानखेड़े जय साल्वे , राजेन्द्र मसाने , पुरुषोत्तम वानखेडे , प्रमोद मसाने , दिनेश सूरवाडे , मिलिंद इखारे , मुकेश तायड़े , सतीश प्रजापति , हरीश नायके , सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।