मुंबई । के बोरीवली वेस्ट इलाके के साईं बाबा नगर में बनी एक 4 मंजिला इमारत धवस्त हो गई । इस हादसे में 4-5 लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है । जानकारी के मुतबाकि , इस इमारत का नाम गीतांजलि बिल्डिंग है । वहीं इस बीच फायर ब्रिगेड की 8 गाढियां मौके पर पहुंचकर ….

4-5 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका

मुंबईः मुंबई के बोरीवली वेस्ट इलाके के साई बाबा नगर में बनी एक 4 मंजिला इमारत धस्त हो गई । इस हादसे में 4-5 लोग मलबे में फंसे होने की आशंका है । जानकारी के मुतबाकि , इस इमारत का नाम गीतांजलि बिल्डिंग है । वहीं इस बीच फायर ब्रिगेड की 8 गाडियां मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं । उधर , राहत बचाव अधिकारियों ने बताया , बोरीवली पश्चिम के साईबाबा नगर में साईबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहरकरीब साढ़े 12 बजे ढह गई । मुंबई दमकल की कम से कम 8 गाड़यां मौके पर पहुंची हुई है और इसके अलावा दो बचाव वैन और अन्य अधिकारी मौके पर मैजूद हैं । बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था ।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *