इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय अपने निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में विजयादशमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि 2020 का वर्ष चुनोतिपूर्ण था, लेकिन कोविड के बाद भी देश प्रगति कर रहा है।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी का चीन को लेकर बयान सेना का अपमान है। देश की सेना भी सीमा पर डटी हुई है।
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व खत्म हो रहा है। कांग्रेसी अपना भविष्य खतरे में महसूस कर रहे है।
विधायकों की सौदेबाज़ी सम्बंधी कमलनाथ के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा – “कमलनाथ ने ऐसा बोलकर अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। इस उम्र में कमलनाथ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। यह मानसिक रूप से दिवालियापन वाला बयान है।”
उन्होंने यह भी कहा, “कांग्रेस के युवाओं का अब उनके नेतृत्व पर भरोसा नही, कार्यकर्ता अपना भविष्य सुरक्षित नही देख रहे हैं।”