बुरहानपुर – विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के अंतर्गत नेपानगर विधानसभा क्षेत्र क्र-179 के तहत दिनांक 3 नवम्बर, 2020 को मतदान होगा। इसके तहत विभिन्न स्तरों पर तैयारियां जारी है। इसी श्रृंखला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित बैठक हाल में कम्युनिकेशन कक्ष की स्थापना की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कम्युनिकेशन कक्ष में 20 कम्युनिकेशन टीम सदस्य कार्यरत रहेंगे। जिनके द्वारा मतदान दलों से मतदान प्रतिशत की जानकारी एकत्र कर निर्वाचन आयोग को समय सीमा में भेजी जायेगी। इनकी मॉनीटरिंग हेतु हेतु नोडल अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बाविस्कर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी व लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल को बनाया गया है।
नेपानगर उप निर्वाचन के अंतर्गत जानकारी अनुसार नेपानगर क्षेत्र में कुल 25 क्षेत्र शेडो एरिया है। जिसमें नेटवर्क की उपलब्धता न होने के कारण यहां जानकारी प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण है जिसके लिए टीम द्वारा रनर की व्यवस्था की गई। यह रनर मतदान केन्द्र स्थल से जानकारी एकत्र कर ऐसे क्षेत्र जहां नेटवर्क की उपलब्धता है वहां से रनर द्वारा मतदान प्रतिशत की जानकारी कम्युनिकेशन टीम को उपलब्ध करवायी जायेगी।
‘‘मतदान पर विष्वास-एक वोट एक पसंद‘‘
जिला प्रशासन यह अपील करता है कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करें