नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 नेपानगर करेगा वोट
मतदान दल के सदस्य सतत् रूप से सीख रहे है चुनावी बारीकियां
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
बुरहानपुर – विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के अंतर्गत नेपानगर विधानसभा क्षेत्र क्र-179 के तहत दिनांक 3 नवम्बर, 2020 को मतदान होगा। इसके तहत विभिन्न स्तरों पर तैयारियां जारी है। इसी श्रृंखला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि अन्य क्षेत्रों की तरह बदलते वक्त के साथ खुद को अपडेट करने, नये विचारों और नई तकनीक के साथ सामंजस्य बैठाने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षण का उद्देश्य किसी व्यक्ति या समूह के ज्ञान, कौशल व अभिवृत्ति (नॉलेज, स्किल और एटीट्यूड) के ऊपर तथा ज्ञान में किसी क्षेत्र विशेष की अवधारणाओं पर व्यापक समझ बनाने पर फोकस किया जाता है। ज्ञान के बारे में एक बात कही जा सकती है कि यह समय के साथ बदलने वाली चीज़ है। किसी क्षेत्र विशेष में होने वाले शोध व विचार-विमर्श से किसी क्षेत्र के विभिन्न आयामों के नये-नये पहलू हमारे सामने आते हैं। जिसके अनुसार हमें खुद को अपडेट करना होता है। उदाहरण के तौर पर कुछ साल पहले बैलेट पेपर से मतदान होता था। अब बदलती परिस्थिति एवं तकनीकी अविष्कार के कारण अब इलेक्ट्रॉनिक मतदान हो रहा है। इस नई तकनीक की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से ही दी जा सकती है।
प्रशिक्षण के दौरान परस्पर संवाद में उपस्थित प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु को बराबर भागीदारी का मौका मिलने से समस्याओं का निदान होता है। कोई नया विचार धीरे-धीरे स्वीकृति पाता है।