चुनाव आयोग ने कमलनाथ से छीना स्टार प्रचारक का दर्जा विवादित बयान देने पर कसी लगाम
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश भर में सियासी माहौल गर्म है। उपचुनाव के प्रचार के लिए सभी पार्टियों के नेता भरपूर कोशिश कर रहे हैं। वहीं प्रभार के दौरान बीजेपी नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भारी पड़ गया है। चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। चुनाव प्रचार में लगातार आपत्तिजनक बयानों को आधार बनाकर उन पर ये कार्रवाई की गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रचार के लिए की गई पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की हवाई यात्रा का खर्च प्रत्याशी के खाते में ही जुड़ेगा। वैसे स्टार प्रचारक के प्रचार का खर्च पार्टी के खाते में जुड़ता है, प्रत्याशी पर भार नहीं आता है। लेकिन कमलनाथ की अमर्यादित भाषा को लेकर आयोग ने उम्मीदवार पर खर्च डाल दिया है।