बुरहानपुर। विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के अंतर्गत दिनांक 3 नवम्बर, 2020 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित कुल 352 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कैलाश वानखेडे़ ने बताया कि इस हेतु समस्त मतदान केन्द्रों पर दिनांक 2 नवम्बर, 2020 को मतदान दल पहुंच जायेंगे। मतदान दिवस पर मतदान दलों को भोजन, चाय नाश्ता आदि स्व सहायता समूहों के द्वारा निर्धारित दरों पर उपलब्ध करवाया जायेगा।
इस कार्य के प्रभारी संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव अथवा ग्राम रोजगार सहायक होंगे। मतदान दल द्वारा जितनी संख्या में भोजन, नाश्ता, चाय की मांग किये जाने पर निर्धारित राशि अनुसार सामग्री समय पर उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी प्रभारी कर्मचारी की होगी। मतदान केन्द्र पर मौजूद कोटवार तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से भोजन नाश्ते का शुल्क नहीं लिया जायेगा।