अब डवालीखुर्द में भी टूटी कांग्रेस, युवा कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का साथ । लगातार कांग्रेस छोडकर भाजपा में आ रहे कार्यकर्ता, नेता

बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि जिस तरह कांग्रेस के 25 विधायक पार्टी छोडकर भाजपा में आ गए, तो वहीं स्थानीय स्तर पर भी लगातार कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता भाजपा में आएंगे, लेकिन ऐसा हो रहा है। प्रतिदिन शहर व किसी न किसी ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की रीति, नीति और विकास के कामों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं; इसी कडी में शनविार को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डवालीखुर्द के कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति, सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस की कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अर्चना चिटनिस सहित पार्टी पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराकर भाजपा परिवार में स्वागत-अभिनंदन कराया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजू शिवहरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, अरुण पाटिल, मुकेश शाह, नरहरि दीक्षित, सुरेश सोनी, पवन राजे, राहुल मराठा, विश्वास शिवहरे सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *