बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर ने शनिवार को दर्यापुर के गांवों सोनुद, नावथा, डवालीकला, डवालीखुर्द में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मप्र में शिवराजसिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए आगामी 3 नवम्बर को कमल के फूल का बटन दबाकर विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि 15 महीने में मैं काम बहुत करना चाहती थी, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक नहीं सुनी। मैं लगातार उनके पास जा जाकर आग्रह करती रही कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करना जरूरी है, लेकिन उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। इसलिए पार्टी छोडकर भाजपा में आई। इस बार आप विश्वास करें और भाजपा को जिताएं। आपके क्षेत्र में विकास जरूर होगा। इस अवसर पर दर्यापुर मण्डल के प्रभारी व निवृतमान महापौर अनिलभाऊ भोसले, मण्डल अध्यक्ष गजराज राठौर, अरूण पाटील, शिवकुमार कुशवाह, प्रमोद प्रजापति, गोंडु अप्पा, दरबार राठौर, जीतु अलावा, गोरख राठौर, दरबार शिवलाल, नीलकंठ तायडे, सुनिल चौहान, राजेन्द्र पटेल, कडु तायडे, जामसिंग गन्या सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।