सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने किया जनसंपर्क

बुरहानपुर। शनिवार को नेपानगर  विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर के समर्थन में खंडवा लोकसभा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने ग्राम साईंखेड़ा, हैदरपुर, गोराडिया, मजगांव, केरपानी सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क और आम सभा को संबोधित किया गया।

इस दौरान सांसद श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओ को बंद कर दिया था। 15 माह में ही प्रदेश कि जनता परेशान हो गयी। किसान सम्मान निधि में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 हजार रुपया जोड़कर देने का फैसला किया है। अब प्रदेश के किसानों को हर साल 10 हज़ार रूपये मिलेंगे। प्रदेश कि भाजपा सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर क़र्ज़ देने की योजना को पुनः प्रारंभ कर दिया है, जिसे कांग्रेस कि कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। आने वाली 3 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाये।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमेश महाजन, दौलत काका, किशन धांडे, मनोज महाजन, पवन पाटिल, तुषार चौधरी, धीरज पाटिल, गोपाल महाजन, रामभाऊ सरपंच, नितिन पाटील, युवराज पाटिल और अन्य सक्रिय कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *