बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के समर्थन में ग्राम मोहनगढ़ एवं सावली में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका स्वागत-अभिनंदन किया।

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 15 माह में वचनों वादों को तो पूरा नहीं किया, उल्टा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। किसानों को फसलों में हुए नुकसान का पैसा तो नहीं दिया ऊपर से कर्ज माफी के नाम पर रेगुलर किसानों को भी डिफाल्टर कर दिया। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को ₹4000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया किंतु उन्हें भत्ता तो नहीं दिया सरकारी नौकरी में भर्ती करना भी बंद कर दिया, महिलाओं के स्व-सहायता समूहों से कर्ज माफी का वादा किया उनका कर्ज माफ तो नहीं किया किंतु उन्हें काम देना भी बंद कर दिया।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 51 हजार रु देने की घोषणा की प्रमाण पत्र भी दे दिए डेढ़ साल में वे बाल बच्चे वाली हो गईं किंतु उन्हें पैसा नहीं दिया, वृद्धजनों को 1 हजार रु पेंशन देने का वादा किया पैंशन तो नहीं दी किंतु उन्हें तीर्थ दर्शन कराना भी बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस और कांग्रेस के झूठे वादे जुमले हैं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसने पिछले छ: माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में प्रदेश को पुनः विकास पथ पर लाने का कार्य किया है, भाजपा जो कहती है वह करती है।
इस अवसर पर रतिलाल चिलात्रे, किशोर नाना पाटिल, संजय सहगल, अशोक चौधरी, मनोहर अप्पा, गोपाल शाह, शकूर मंसूरी, योगेश महाजन, अमोल महाजन, विष्णु बाबूलाल, हीरालाल सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *