डेंगू के बचाव एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम आपसी सामंजस्य से कार्य करें-कलेक्टर
बुरहानपुर । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं नगर पालिका निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक डेंगू की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार के संबंध में आयोजित की गई।
विदित है कि डेंगू का फैलाव एडिज नामक संक्रमित मच्छर की वजह से होता है। यह मच्छर काले रंग का होता है इस पर सफेद धब्बे होते है। बैठक में कलेक्टर ने डंेगू से बचाव के लिए नगर निगम की टीम को नगर की साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य, स्वास्थ्य विभाग को लार्वा के संबंध में सर्वे करने तथा आर.आर.टी.टीम द्वारा संभावित डेंगू के मरीज का फॉलोअप एवं उपचार करने संबंधी निर्देश दिये। लोगों में जागरूकता लाने के लिए फ्लैक्स, पैम्फलेट एवं दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने एवं कचरा वाहनों पर साउण्ड सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता लाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर के आदेश के परिपालन में फ्लैक्स, पैम्फलेट एवं दीवार लेखन के माध्यम स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के प्रति आमजनता को जागरूक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जनसमुदाय से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घर में 7 दिवस के अंदर पानी को खाली कर उस पात्र को अच्छे से सूखाकर पुनः पानी भरने एवं घरों के आसपास पानी जमा ना होने दे। बीमारी के लक्षण जैसें 2-7 दिन बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ो में दर्द, आंखों के आसपास दर्द, खसरा के जैसे चट्टे/दाने छाती और दोनो हाथो में हो सकते है, दिखाई देने पर चिकित्सक की सलाह लेकर उपचार ले। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग, सहायक आयुक्त श्री सलीम खान तथा अन्य नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।