नेपानगर के जंगल में अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन कर्मियों पर तीर गोफन और पत्थरों से हमला 30 वनकर्मी घायल
बुरहानपुर – बुरहानपुर के नेपानगर में घागरला के जंगलों में कलेक्टर के आदेश पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और वन विभाग के कर्मचारियों अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे जहां उन पर अतिक्रमणकारियों ने तीर गोफन और पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें 30 से अधिक कर्मचारी गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बुरहानपुर के नेपानगर के घागरला के जंगलों मैं बाहर के अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने की सूचना मिली थी जिस पर राजस्व विभाग पुलिस विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी जहां अतिक्रमणकारियों ने टीम पर हमला कर दिया जिसमें 30 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं।
गोपाल उइके वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि घागरला के जंगलों में बाहर से आए अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने की सूचना मिली थी जिस पर कलेक्टर के आदेश पर राजस्व विभाग वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी जिस पर पहले से ही छुप कर बैठे अतिक्रमणकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया हमले में 30 से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दी, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।