नेपानगर की मतगणना के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों का बैठक आयोजित
बुरहानपुर । विधानसभा क्षेत्र क्र-179 नेपानगर (अ.ज.जा.) उप निर्वाचन-2020 की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर में दिनांक 10 नवम्बर, 2020 को होनी है। मतगणना संबंधी तैयारियों के संबंध में आज अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा मतगणना में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली गई।
बैठक में मतगणना हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपे गये कार्य दायित्वों से अवगत कराया गया एवं अपने-अपने कार्यो के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अध्ययन करने एवं अपने दायित्वों का प्राथमिकता के साथ पालन करने के निर्देश दिये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे