पुरानी बैन करेंसी के मामले में बुराहनपुर पुलिस की बडी कार्यवाही
बुरहानपुर । जिले के थाना कोतवाली को बड़ी सफलता हाथ लगी है कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरप्तार के उनके कब्जे से 500 एवं 1000 रुपये के नोटों की 19,06,000 रुपये की पुरानी बैन राशि एवं 1,90,000 के वर्तमान चलन के नये नोट जप्त किए हैं पुलिस अब न्यायालय से पीआर मिलने के बाद पूछताछ करेगी पुलिस ने
धारा 379 भादवि एवं 5/7 the Specific bank note( cessationliablities)act 2017 के तहत कार्यवाही की गई।
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता मे बताया कि थाना कोतवाली में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बस स्टैण्ड के पास संदिग्ध हालत में बैग टांगे खडे हैं । जिनकी हरकतें सामान्य यात्रियों की तरह नही है । थाना कोतवाली प्रभारी ने तुरंत टीम तैयार कर बस स्टैँड रवाना किया जहां पर दो संदिग्ध काले व नीले रंग का बैग लिये खडे थे । जिनसे नाम पता पूछताछ करने पर घबराने लगे, जिन्होंने अपना नाम 1. शुभम पिता दिलीप कोष्टी उम्र 27 साल निवासी सरस्वती नगर लालबाग बताया,2. सौरभ पिता दिनेशचंद पालीवाल उम्र 29 साल निवासी लक्ष्मीनगर थाना लालबाग का होना बताया। संदिग्धों का बैग चेक करने पर उसमें से पुरानी बैन करेंसी के शुभम के बैग से 1000 रुपये के 100 नोट कुल 1,00,000 रुपये एवं सौरभ के बेग से 1000 रुपये के 47 नोट एवं 500 रुपये के 19 नोट कुल 1,56,500 रुपये जप्त किये गये । जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम ये पुरानी करेंसी इकट्टा करके इन्दौर में गगन पिता गजराज सिंह तोमर उम्र 37 साल निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर तथा सुभाष शर्मा पिता रामचन्द्र लाल शर्मा उम्र 47 साल अम्बिकापुर एक्सटेंशन इन्दौर को देते हैं । बताये पते पत छापेमारी करके उक्त संदिग्धों को पकडा और गगन तोमर के पास से 1000 के नोट की 10 गड्डी कुल 10,00,000 रु. एवं 500 के 380 नोट कुल 1,90,000 रु. व आरोपी सुभाष शर्मा से 1000 रु के 700 नोट एवं 500 के 100 नोट कुल 7,50,000 रु जप्त किये । चारों आरोपियों से कुल 11,06,500 रु जप्त किये सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल उनि विक्रम सिंह बामनिया, उनि दिनेश कुमार दंडोतिया, उनि रामेश्वर बकोरिया, आर. दुर्गेश पटेल, अजय वारुले,विक्रम, शादाब, गुरदीप पटेल, नितेश बिसे की सराहनीय भूमिका रही ।