आयुक्त स्वास्थ्य सेवाऐं डॉ.संजय गोयल ने जिले की कोरोना नियंत्रण रणनीति को जाना ।कार्यो की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी
बुरहानपुर – जैसा की विदित है कि कोविड-19 महामारी का दौर चल रहा है। जिससे बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता, चालानी कार्यवाही, कोविड कमाण्ड सेंटर, फीवर क्लीनिक सहित अन्य माध्यमों से नियंत्रण कार्य किया जा रहे है, ताकि जिले में कोरोना के फैलाव एवं उससे बचाव किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक जिला बुरहानपुर महाराष्ट्र राज्य का निकटवर्ती जिला है। महाराष्ट्र राज्य में कोविड-19 के प्रकरण अधिक चिन्हिंत हो रहे है। ऐसे समय में बुरहानपुर जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किये गये विभिन्न प्रयासों, तरीको, नवाचारों, अभियानों तथा बेहतर संपूर्ण रणनीति से किये गये कार्यो का अध्ययन करने के लिए मध्य प्रदेश शासन स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल, आयुक्त श्री डॉ.संजय गोयल अपनी टीम के साथ आज बुरहानपुर पहुंचे है।
आयुक्त डॉ.गोयल ने कलेक्टेªट कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गये प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए किये गये कार्यो-विभिन्न प्रयासों, तरीको, नवाचारों, अभियान तथा बेहतर संपूर्ण रणनीति की जानकारी प्राप्त की। यह जानकारी अनुविभगीय अधिकारी नेपानगर सुश्री विशा माधवानी द्वारा प्रजेन्टेंशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
उन्होेंने बताया कि किस प्रकार कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन की पूरी टीम ने सामंजस्य के साथ कोरोना को हराने का प्रयास किया है। जिसका परिणाम यह है कि वर्तमान समय में बुरहानपुर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अन्य निकटवर्ती जिलों की तुलना में अति निम्न है।
बैठक में आयुक्त श्री गोयल द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में उनकी टीम, मीडिया, जिलेवासियों ने जिस प्रकार कोरोना को परास्त करने का साहस दिखाया है वह सराहनीय है। विपरित परिस्थितियां होने के बावजूद भी बुरहानपुर जिले में बेहतर कार्य किये गये है। उन्होंने आगे भी इसी तरह से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा कोरोना नियंत्रण के लिए किये गये कार्यो के लिए बधाई दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बड़ोले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग, सिविल सर्जन डॉ.शकील खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।