*वैक्सीनेशन महाअभियान*
*आगे आये –टीका लगवाये, महाअभियान में सहभागिता करें*
बुरहानपुर/21जून 2021–
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अदिति गर्ग ने प्रदेशव्यापी वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए बुरहानपुर की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी कर अपील की है कि,21 जून के इस महाअभियान का लाभ अवश्य प्राप्त करें,आगे आए,टीका लगवायें।
महाअभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जिले में 122 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इस महाअभियान की मुख्य विशेषता यह है कि इस अभियान में व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार किसी भी केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते है, प्रत्येक केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थायें की गई हैं। महाअभियान अंतर्गत विशेष टीका केंद्र चिंहित किये गए है, जिसमें महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक सेंटर बनाए गए हैं, सीनियर सिटीजन, व्यापारी वर्ग के लिए अलग केंद्र बनाए गए हैं, व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। मेरा पुनः सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि आगे आकर इस महाअभियान में सहभागिता करें, जिले को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
ख़बर
*मुस्कान न्यूज*
*ख़बरें देश प्रदेश की*
*चिप इन एडिटर, सीईओ*
*नाजमीन शेख़*
091797 56113
*नाजमीन शेख़ की खास खबर*
91797 56113, 8817428293
*खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
*देश प्रदेश की ताजा तरीन हर पल की ख़बरो को देखने के लिए मुस्कान न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरुर करें*