नेपानगर(मुस्कान न्यूज़) नाजमीन शेख़ :- नेपानगर क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा शुक्रवार को विशेष टीम गठित कर नेपानगर के राजीव नगर वार्ड 01 में जुआ सट्टा व अवैध शराब के संचालको के घर ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दिया वही
नेपानगर पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस गोरखर धंधे में स्थानीय पुलिस की नाकामी से नाराज पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी हीरालाल चौहान को रात में ही निलंबित कर दिया था मुस्कान न्यूज अपनी खबर में अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता पर भी सवाल खड़े किये थे जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार द्वारा जांच की गई व जांच के पश्चात नेपा थाने में पदस्थ कार्यवाहक ASI राजेश पाटील को भी निलंबित कर दिया है साथ ही पांच अन्य को लाईन अटैच किया गया है लाइन अटैच हुए पुलिस कर्मीयो में कार्यवाहक ASI गोपाल सिंह ठाकुर,कार्यवाहक ASI अजेश जायसवाल,कार्यवाहक ASI संदीप यादव,कार्यवाहक HC सौरभ यादव,कार्यवाहक HC दयाराम आरसे शामिल है।
ख़बर
*मुस्कान न्यूज*
*ख़बरें देश प्रदेश की*
*चिप इन एडिटर, सीईओ*
*नाजमीन शेख़*091797 56113*नाजमीन शेख़ की खास खबर*91797 56113, 8817428293*खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें*देश प्रदेश की ताजा तरीन हर पल की ख़बरो को देखने के लिए मुस्कान न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरुर करें*