बुरहानपुर में ट्रेन के सामने कूदे कपल मामले में खुलासा : दोनों नाबालिग आपस में प्यार करते थे , शादी में रिश्तेदारी आड़े आई ; लड़की का संबंध दूसरी जगह तय होने पर साथ मरने का फैसला लिया बुरहानपुर
नेपानगर थाना पुलिस ने शनिवार शाम मौके से शव बरामद किया , लेकिन ट्रेन से कटने के कारण शव क्षत – विक्षत अवस्था में था । इस कारण पोस्टमॉर्टम करने में भी परेशानी आई । रविवार सुबह नेपानगर में दोनों का पीएम किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर के डॉ . अंबर जोशी ने बताया कि युवक के पोस्टमॉर्टम में ज्यादा दिक्कत नहीं आई , लेकिन युवती की स्थिति ज्यादा खराब थी । मुश्किल से पीएम कर पाए । यह है मामला शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सागफाटा के पास खंडवा से भुसावल की ओर जा रही 06528 कर्नाटक एक्सप्रेस के सामने आदिवासी युवक – युवती ने कूदकर जान दे दी थी । कर्नाटक एक्सप्रेस सुबह 11.10 बजे खंडवा से रवाना हुई । जब सागफाटा पहुंची , तो अचानक युवक युवती इसके सामने कूद गए । सागफाटा के पास लोको पायलट को जब पत्थरों के घिसटने की आवाज आई तो उसने ट्रेन को रोका । इंजन के सामने युवक का शव फंसा पाया गया था । वहीं , युवती का सिर इंजन के पिछले हिस्से में मिला ।
ख़बर मुस्कान न्यूज ख़बरें देश प्रदेश की चिप इन एडिटर, सीईओ नाजमीन शेख़ 091797 56113 नाजमीन शेख़ की खास खबर 91797 56113, 8817428293 *खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें *देश प्रदेश की ताजा तरीन हर पल की ख़बरो को देखने के लिए मुस्कान न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरुर करें*