बुरहानपुर:- नगर पालिका निगम बुरहानपुर के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को लोकायुक्त कि टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सार्थक सोमानी पिता श्री चंद्रशेखर सोमानी उम्र 28 वर्ष निवासी 57 सैनिक कॉलोनी बुद्धेश्वर रोड रतलाम के अनुसार उसे नगर पालिक निगम बुरहानपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत वाल पेंटिंग एवं राइटिंग के दो टेंडर क्रमशः सत्रह लाख एवं डेढ़ लाख रुपये के मिले है जिसका कार्य उसके द्वारा 28 फरवरी 22 को पूरा किया जा चुका है जिसके बिल पास कराने के लिये आवेदक से एक लाख पचास हजार रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी जिसकी शिकायत 28 अप्रैल.22 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर के समक्ष की गई थी रिश्वत माँगे जाना पाए जाने पर आज 29 अप्रैल 2022 को ट्रैप दल का गढ़ना गठन कर आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री सग़ीर अहमद खान को उनके कार्यालयीन कक्ष में 50000, हज़ार रुपया नगद और एक लाख चेक के रूप में लेते हुए ट्रैप किया गया ट्रैप राशि उनके द्वारा अपने चपरासी अजय मोरे के पास रखवा दी गयी थी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 , एवं 120 B आई पी सी के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *