*सप्तश्लोकी दुर्गा की स्तुति पाठ व रामरक्षा स्त्रोत पाठ का प्रशिक्षण हुआ शुरू*
ग्रामोदय मेला अंतर्गत मां वाघेश्वरी मंदिर के दिव्य प्रांगण में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के सप्तसती पाठ का सम्पूर्ण फल प्राप्त कराने वाली स्तुति ‘‘सप्तश्लोकी दुर्गा की स्तुति पाठ व रामरक्षा स्त्रोत पाठ‘‘ का निःशुल्क प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बालक-बालिकाएं व ग्रामीणजन शामिल हुए। ‘‘सप्तश्लोकी दुर्गा की स्तुति पाठ व रामरक्षा स्त्रोत पाठ‘‘ का ध्येय इन दिव्य स्तुति पाठ को कण्ठस्थ लयबद्ध बोलना सिखा जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हो रहा है। इसमें बनारस के प्रशिक्षित पंडित प्रतिभागियों को प्र्रशिक्षण दे रहे है।
बुरहानपुर। ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर प्रांगण में आदिशक्ति के पर्व चैत्र नवरात्र के अवसर पर आयोजित मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले का शुभारंभ विधि-विधान व मंत्रोच्चार से घट स्थापना की गई। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना कर महाआरती हुई। मेले का श्री राम नवमी 10 अप्रैल 2022 को समापन होगा। नौ दिवसीय मेले अंतर्गत पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा मां वाघेश्वरी देवी मंदिर परिसर अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के आवासीय संरचना में रूकी हुई। इस दौरान श्रीमती चिटनिस आसपास के ग्रामीणों से आने वाले ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कर रही है। ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उन समस्याओं का निराकरण कर रही है। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का बैंडमिंटन खेलकर उद्घाटन किया। साथ ही स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारंभ ज्ञानेश्वर पाटिल एवं श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, जिला पंचायत सदस्य गुलचंद्रसिंह बर्ने, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक महाजन, मां वाघेश्वरी मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक किसन पाटिल, मुकेश शाह, भाजपा जिला महामंत्री मनोज माने, वीरेन्द्र तिवारी, वैभव महाजन, योगेश महाजन, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू पाटिल, प्रदीप पाटिल, दिनकर महाजन, प्रदीप एनपुरकर, मनोज टंडन, मनोज अगनानी, नीरज कक्कड़, शरद जैन, शरद मोरे, आशीष शुक्ला, विवेक दीक्षित, निलेश जैन, संतोष जायसवाल, हरिभाउ बोरसे, डॉ.नरेन्द्र राजपूत, आयुष विभाग डॉ.यावतकर, डॉ.दीपक चापोरकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व चिकित्सक उपस्थित रहे।

*सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारंभ*
मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला अंतर्गत आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारंभ खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने किया। चिकित्सक एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा से जुड़े नागरिकों एवं आयुष विभाग के चिकित्सकों के सहयोग से सेवा की दृष्टि से ग्रामोदय मेेला प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर प्रतिदिन सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में अलग-अलग दिन प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसमें शहर के प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.आईएल मुंदड़ा, डॉ.हेमंत महाजन, डॉ. स्मृति मिश्रा, डॉ.सुबोध बोरले, डॉ.मोहम्मद अली मोतीवाला, डॉ.गणेश खर्चे, डॉ.प्रतिक महाजन, डॉ.अरूण सूर्यवंशी, डॉ.प्रशांत तायड़े, डॉ.स्पंदन सिपा एवं डॉ.बालु आडोकार इत्यादि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर के प्रथम दिवस प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.आईएल मुंदड़ा, डॉ.हेमंत महाजन ने अपनी सेवाएं प्रदान की। साथ ही स्वास्थ्य सेवा शिविर अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है।
*छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर किया नमन*ग्रामोदय मेले में मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मंदिर परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मात्र 50 वर्ष की आयु में छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वाभीमान, सम्मान और स्वतंत्रता की राह दिखाकर गए। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है। मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ प्राकृति के स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। हम जल शक्ति से जल जीवन करते हुए गांव-गांव में जाकर भूमिगत जल के पुनर्भरण पर कार्य करेंगे। इस हेतु ग्रामोदय मेला अंतर्गत पर्यावरण रक्षा का संदेश देने हेतु साईकल रैली निकाली जाएगी। यह रैली का मां वाघेश्वरी प्रांगण से प्रारंभ होकर बंभाड़ा स्थित शिव टेकड़ी पर समापन होगा। आने वाले दिनों में हम मां वाघेश्वरी मंदिर पहाड़ी जैसा शिव टेकड़ी को भी हरा-भरा करेंगे।*ग्रामोदय मेला अंतर्गत होंगे अनेक आयोजन*पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि ग्रामोदय मेले में 9 दिनों तक मंदिर प्रांगण स्थित मेला परिसर में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें प्रतिदिन जनसंवाद, भजन संध्या, कीर्तन, कबड्डी, बालिका बेंडमिंटन प्रतियोगिता एवं क्रिकेट प्रतियोगिता, कांटा कुश्ती का दंगल, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जल संरक्षण, पर्यारवण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान की गतिविधियां होगी। यह ग्रामोदय मेला प्राकृति की सेवा का मेला होगा। वहीं ग्रामोदल मेला परिसर में महिलाओं एवं बच्चों के लिए मीना बाजार, झुले, चौपाटी, मिक्की माउस, ऊंट, घोड़े, कुल्फी, आईस्क्रीम, बर्फ के गोेले की दुकानों सहित युवक, युवतियों की पसंदीदा कपड़ों की दुकानें इस आयोजन की मुख्य विशेषता होगी। ग्रामोदय मेला अंतर्गत प्रतिदिन जनजागृति कार्यक्रम अंतर्गत जल संरक्षण-पानी रोको एवं स्वच्छता अभियान सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन क्रिकेट, कबड्डी प्रतियोगिता होगी तो केवल बालिकाओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। ग्रामोदय मेले में प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व औषधि वितरण ऐलोपैथी, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक उपचार किया जाएगा। 5 अप्रैल को शाम 5 बजे उसे स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन, कीर्तन होंगे। शाम 7 बजे से महामडलेश्वर परम पूज्यनीय स्वामी श्री जनार्दन हरिजी महाराज के प्रवचन होंगे। 7 अप्रैल को शाम 7 बजे से ह भ प मधुकर मावली शेलार वडगांव, मालेगांव महाराष्ट्र की उपस्थिति में भजन, कीर्तन एवं भारूड़ होगा। 8 अप्रैल 2022 को दोपहर 3 बजे से कांटा कुश्तियों का शानदार दंगल होगा। शाम 7 बजे से भजन संध्या होगी। 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से श्रीराम जन्मोत्सव निमित्त महाप्रसादी-भंडारे का आयोजन होगा। मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला अंतर्गत पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्यावरण जनचेतना साईकल यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी देवी टेकड़ी से प्रारंभ होगी। जो बंभाड़ा स्थित शिव टेकड़ी पर संपन्न होगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवाजन सम्मिलित होंगे।*‘‘जल शक्ति से जल जीवन‘‘ अंतर्गत अनेक ग्रामों में आयोजित हो रही ‘‘पानी परिवार‘‘ जल समितियों की बैठक*पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि ग्रामोदय मेला भूमिगत जल पुनर्भरण को समर्पित होकर गांव-गांव में जल चेतना के संकल्प और संकल्प से सिद्धी की ओर कार्य किए जा रहे है। इस वर्ष का ग्रामोदय मेला ‘‘जल शक्ति से जल जीवन‘‘ पर क्रेन्द्रित है। मेला प्रांगण पानी के संरक्षण, भूमिगत पुनर्भरण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु हेतु स्लोगनों से सजाया गया है। इसी तारतम्य में प्रतिदिन 3 से 4 गांवों का भ्रमण भी किया जा रहा है। इस दौरान जल के प्रति एक जिम्मेदारी का भाव और जल के ‘‘अभाव से प्रभाव‘‘ से लोगों में जन जागरण किया जा रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि एशिया के सबसे तेजी से गिरते जल स्तर की जगह बुरहानपुर है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में लगातार जनभागीदारी और मनरेगा दोनों को साथ मिलाकर भूमिगत जल के पुनर्भरण के कार्य किए जाएंगे। अपने अधिकतम गांवों में 80 के दशक में जब हेडपंप खनन किया जाता था तो 35 से 40 फिट पर पानी निकल जाता था। किन्तु आज 1100 से 1500 फिट तक भी पानी नहीं निकल पा रहा है। ताप्ती नदी से लगे कुछ गांवों में 600-700 फिट पर पानी मिल पा रहा है। गत दिवस ग्राम चिडि़यापानी में ‘पानी परिवार‘ जल समिति की बैठक हुई। इसमें ग्राम के वरिष्ठ व पानी परिवार के सदस्यों ने ग्राम में जल संरक्षण व संवर्धन हेतु किए जाने वाले कार्यांे के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। 4 अप्रैल को प्रातः 9 बजे ग्राम जसौंदी में ‘पानी परिवार‘ जल समिति की बैठक होगी। इसमें आसपास के ग्रामोें के ‘पानी परिवार‘ जल समिति भी शामिल होगी। इसी प्रकार 6 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से ग्राम भावसा में बैठक आयोजित होगी। इसमें भावसा सहित भावसा, खामनी, मोहद, मालवीर, चौंडी सहित आसपास के अन्य ग्रामों के जल समितियों के सदस्य, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन सम्मिलित होंगे। 7 अप्रैल को प्रातः 9 बजे ग्राम नाचनखेड़ा में नेर, भोतखेड़ा, सिरसौदा, अड़गांव एवं नाचनखेड़ा सहित आसपास के अन्य ग्रामों की ‘‘पानी परिवार‘‘ जल समितियों की बैठक आहूत की जाएगी। 8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से ग्राम मोरझिरा तथा दोपहर 1 बजे ग्राम चापोरा में ‘‘पानी परिवार‘‘ जल समिति की बैठक होगी। इसी प्रकार 9 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से ग्राम ईच्छापुर, प्रातः 11 बजे ग्राम भोटा एवं दोपहर 12 बजे ग्राम भोटा में ‘‘पानी परिवार‘‘ जल समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। दिनांक:- 03 अप्रैल 202201