नेपानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पर उल्लंघन का केस दर्ज
बुरहानपुर । नेपानगर स्टेडियम पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में हजारों लोग उमड़े थे। इसको लेकर रिटर्निंग ऑफिसर विशा माधवानी ने नेपानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन सैनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बुधवार को उन्होंने सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए नेपानगर थाना टीआई को पत्र लिखा। पुलिस ने सैनी के खिलाफ महामारी फैलाने, प्रतिबंध के उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इससे पहले उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में अनुमति से विपरीत भीड़ लाकर उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था। राजनीतिक दबाव में पुलिस ने अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है।