एडिटर इन चीफ-नाजमीन शेख की रिपोट
बुरहानपुर – भाजपा प्रत्याशी के पक्ष समर्थन जुटाने तीसरी बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नेपानगर विधानसभा पहुंच रहे हैं। कांग्रेस में सुमित्रा कास्डेकर को गृह ग्राम से जितना समर्थन मिला था, उसे भाजपा में परिवर्तित कर जुटाने आज देड़तलाई में सभा करेंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में देड़तलाई पंचायत से भाजपा की मंजू दादू के मुकाबले कांग्रेस में सुमित्रा कास्डेकर को 461 मत ज्यादा मिले थे। ग्राम देड़तलाई भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा देवी का गृह गांव है।
पूरी पंचायत से सुमित्रा देवी को 1 हजार 486 और मंजू के पक्ष में 1 हजार 62 मत मिले थे। मंजू और सुमित्रा देवी को मिले समर्थन को भाजपा अपने पक्ष में कराने में जुटी है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल वोटरों काे साधने में जुटी हुए है। मंगलवार दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान देड़तलाई आएंगे। यहीं एक खेत में उनकी सभा होगी।
जिसकी अनुमति शाम तक जारी की गई। रिटर्निंग अफसर ने 200 से ज्यादा लोगों के सोशल डिस्टेंस में शामिल होने की अनुमति दी। हालांकि संगठन करीब 4 हजार से ज्यादा समर्थकों के जुटाने की उम्मीद है। सभा और हेलीपैड स्थल तैयार हो गया है।