चुनावी उठापटक कल भाजपा में शामिल हुए पार्षद पुन कांग्रेस में लौटे भाजपा पर लगाया आरोप लोभ लालच देकर भाजपा ने दिलाई थी सदस्यता : रविन्द्र जामुंकर।
नेपानगर । नेपानगर उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस की उठापटक जोरो पर है कल कांग्रेस के दो पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन अब वह पुनः कांग्रेस में शामिल हो गये कांग्रेस के लिए यह राहत भरी खबर मिल रही है कल नेताप्रतिपक्ष गेंदालाल मोर्य व पार्षद रविन्द्र जामुंकर ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन आज रविन्द्र जामुंकर ने पुनः कांग्रेस का हाथ थाम लिया जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पार्षद रविन्द्र जामुंकर को साथी पार्षद कैलाश पटेल, शांताराम ठाकरे व गणेश पाटिल ने पुनः पार्टी में साथ लाकर खड़ा कर दिया मीडिया से बातचीत करते हुये जामुंकर ने बताया कि भाजपा द्वारा मुझे लोभ लालच व प्रलोभन दिया गया कि आप के क्षेत्र में पट्टे दिए जाएंगे क्षेत्र के विकास के लालच में मुझे जबरन भाजपा की सदस्यता दिलाई गई लेकिन मेरी अंतरात्मा नही मानी घर परिवार व वार्ड वासियों ने भी मुझे बहुत ताने मारे मुझे अहसास हुआ कि मैंने गलत निर्णय लिया पछतावा होने पर में पुनः अपनी माँ जैसी कांग्रेस पार्टी में लौट आया इस दौरान जामुंकर की आँखों से आँशु छलक उठे नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोहन सैनी ने अपने साथी के आशु पोछते हुए कहा कि सुबह का भुला शाम को घर लौट आया है और उसका जिता जागता उदाहरण रविन्द्र जामुंकर है भाजपा हमारे साथियों को लोभ लालच देकर बहका रही है लेकिन हम सच्चे कांग्रेस भक्त है अपनी पार्टी से कभी गद्दारी नही कर सकते रविंद्र हमारा साथी हमेशा से पार्टी के साथ था और रहेगा इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर जामुंकर का स्वागत किया व एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपने साथी के वापस आने की खुशियां मनाई इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल,हामिद काज़ी,आर.के.दोगने,विनोद पाटील, विजयेता चौहान,भारती पाटील, राजेश पटेल लारा, जगमीत सिंह जाली,अरशद खान,अफसार खान,शहज़ाद अली चेतन वर्मा धीरज करोसिया व बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।