बुरहानपुर -बहादरपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप पर तैनात नोकर की आखों में लाल मिर्च डालकर लूट के 3 आरोपी गिरप्तार

बुरहानपुर । जिले के लालबाग थाना क्षेत्र मे रात्रि 3 बजे करीब मे हुई पेट्रोल पंप पर नोकर से लालमिर्च आखों मे डालकर नगद 28 हजार ओर समान लूट के तीन आरोपियों को CCTV की मदद से तीन 4 घंटे मे ही तीनो आरोपियो को गिरप्तार कर उनके कबजे से नगद ओर सामन जपत कर लिया पुलिस अधीक्षक राहुलकुमार लोढ़ा ने पत्रकारवार्ता मे खुलासा किया पुलिस के अनुसार एक महा पहले लालबाग रॉड पर एक व्यापारी का बैग लूटने का भी मामला आरोपियो ने कबूल किया है।
पुलिस अधीक्षक राहुलकुमार लोढा ने पत्रकारवार्ता में खुलासा करते बताया कि आज सुबह करीब 3 ओर 4 बजे के बीच 3 अज्ञात बदमाशों ने अग्रवाल पैट्रोल पम्प पर नोकर की आँख मे मिर्च डालकर नगद 28 हजार कंप्यूटर कीबोर्ड लूट कर ले गए पुलिस को जानकारी मिलते शहर के चारो ओर नाकाबंदी कर CCTV कैमरों की मदद से 3 अज्ञात आरोपीयो को गिरप्तार कर लिया है इनके पास से घटना के लिए जो बाइक उपयोग की गई थी उसको भी जप्त कर नगद ओर सामन जपत कर लिया है आरोपियो ने एक माह पहले एक व्यापारी का बैग लूटने का अपराध कबूल किया उसमें भी मामला दर्ज कर इनको न्यायलय में पेश करेंगे।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *