नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020
निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारियों ने किया डाकमत पत्र से मतदान

बुरहानपुर। विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के अंतर्गत नेपानगर विधानसभा क्षेत्र क्र-179 के अंतर्गत मतदान दिवस पर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारी व कर्मचारियों को डाकमत पत्र से मतदान हेतु एक दिवसीय सुविधा केन्द्र आज प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक नेपा मिल ऑडिटोरियम नेपानगर में स्थापित किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर विधानसभा क्षेत्र-179 सुश्री विशा माधवानी ने जानकारी दी कि अपने मत का महत्व समझते हुए मतदान दिवस पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान किया।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *