बुरहानपुर। भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर ने रविवार को ग्राम नावरा, रहमानपुरा, हैदरपुर, बडीखेडा, पांच ईमली, सिंधखेडा, सीवल, सांईखेडा और पलासुर में जनसंपर्क किया। जहां भी उन्हें बुजुर्ग मतदाता नजर आए उनके कदमों में झुक गई और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने 15 महीने की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का जिक्र भी किया। मतदाताओं से कहा कि मैं किस मजबूरी के तहत कांग्रेस छोडकर भाजपा में आई हूं। उन्होंने यहां लोगों से वादे भी किए कि यह चुनाव मैं नहीं लड रही हूं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लड रहे हैं। इसलिए भाजपा को वोट दें हम विकास करेंगे।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *