नेपानगर । उप निर्वाचन में वोट डालने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। महिलाओं ने वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से ही महिलाएं वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगी। पहली बार वोट दे रही युवतियों में भी वोट डालने को लेकर खासा उत्साह रहा। महिलाओं ने कोविड-19 से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का भी सतर्कता के साथ पालन किया। सशक्त महिलाओं का एक नया रूप नेपानगर उप निर्वाचन में देखने को मिला।
उम्र की बाधा नहीं रोक पाई मतदान करने से
98 वर्षीय सोनाबाई रही, मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत
विधानसभा क्षेत्र नेपानगर उप निर्वाचन में उम्र दराज मतदाता भी घरों से  निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचे। जीवन के 98 बसंत देख चुकी श्रीमती सोनाबाई ने अपना वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में प्रेरणा का कार्य किया। वहीं 76 वर्षीय श्री तूरान शाह, 84 वर्षीय श्रीमती गुनताबाई जैसे अन्य बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान कर सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इसी तरह नेपानगर उप निर्वाचन में बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान कर उन सभी मतदाताओं को संदेश दिया, जो किसी कारणवश मतदान जैसे कार्य में अपने मतदान कर्तव्य को नहीं समझते है। पोलिंग बूथ पहुंच रहे बुजुर्ग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उचित व्यवस्था की गई ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *