बुरहानपुर । बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-179 नेपानगर में आज प्रातः 7 बजे से लोकतंत्र के पर्व का शुभारंभ हुआ। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर युवा, महिला, पुरूष, दिव्यांगजन एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने बिना किसी भय, शंका एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए अपने मताधिकार एवं एक जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार उप निर्वाचन नेपानगर में मतदान प्रतिशत 75.86 रहा।
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की हुई प्रशंसा
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खातला निवासी नवीन मतदाता रजनी उम्र 18 वर्ष ने अपने प्रथम मत का दान कर उत्साह व्यक्त किया। वहीं नूर मोहम्मद, मोहित जैसे अन्य मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर कोविड-19 से बचाव एवं चुनावी अन्य तैयारियों के विषय में जिला प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्रत्येक मतदान केन्द्र के प्रवेश पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग, हाथों को सेनेटाईज्ड करवाना, गलब्स एवं मास्क उपलब्ध करवाना तथा उन्हें शारीरिक दूरी बनाये रखने के उद्देश्य से मतदान केन्द्र परिसर में बनाये गये गोल घेरो के माध्यम से मतदान के लिए बारी-बारी से मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया गया।