बुरहानपुर। नेपानगर उप निर्वाचन-2020 अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय द्वारा देड़तलाई, पीपलपानी, तुकईथड़, मांजरोदकलां, खकनार, धाबा, लालबलर्डी, डोईफोड़िया, नांदखेड़ा, सिरपुर, महलगुलारा, दर्यापुर, सिंधखेड़ा सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र पर कार्यरत् अधिकारी व कर्मचारियों का स्वतंत्र, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए उत्साहवर्धन किया।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *