बुरहानपुर – राष्ट्रीय छात्रृवत्ति पोर्टल स्कॉलरशिप.जीओवी.इन पर वर्ष 2020-21 हेतु दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए आवेदनों को संबंधित संस्था द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब पूर्व निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर, 2020 के स्थान पर नवीन तिथि 30 नवम्बर, 2020 कर दी गई है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती हेमलता सोलंकी ने शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया है कि ऑनलाईन आवेदनों के संबंध में नवीनतम समय-सीमा अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी दी कि प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2020 है तथा संस्थान द्वारा सत्यापन करने की कार्यवाही की तिथि 15 दिसम्बर, 2020 निर्धारित की गई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोई भी दिव्यांग विद्यार्थी केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे। यदि कोई दिव्यांग छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रहता है, तो इसके लिए संबंधित संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।