बुरहानपुर । विधानसभा उप निर्वाचन-2020 की मतगणना हेतु गणना सुपरवाईजर/सहायक एवं माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आज 5 नवम्बर, 2020 को कलेक्टोरेट सभागृह में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में सामान्य प्रेक्षक श्री कार्तियेन एस, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश वानखेडे़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर सुश्री विशा माधवानी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित अन्य अधिकारीगण, गणना सुपरवाईजर, सहायक एवं माईक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में 10 नवम्बर, 2020 को विधानसभा क्षेत्र क्र-179 नेपानगर उप निर्वाचन के संबंध में मतगणना होनी है। इस संबंध में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी बारीकियां, सावधानियां तथा आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई।