नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020
शासकीय जीजामाता पोलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना आज
बुरहानपुर । विधानसभा क्षेत्र क्र-179 नेपानगर उप निर्वाचन-2020 की मतगणना दिनांक 10 नवम्बर, 2020 प्रातः 8 बजे से शासकीय जीजामाता पोलीटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने निर्देशित किया है कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना कार्य हेतु लगाई गई है, वे मतगणना स्थल पर मतगणना दिवस पर प्रातः 6.30 बजे अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
मतगणना स्थल पर अंदर प्रवेश हेतु जारी नियुक्ति आदेश एवं इस कार्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा अन्यथा वैध प्रवेश पत्र के अभाव में मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल, पान एवं तम्बाकू सेवन एवं साथ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। मतगणना स्थल पर कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए समुचित व्यवस्था की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र से ही पत्रकारों को
मिलेगा मतगणना स्थल पर प्रवेश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए मतगणना स्थल पर बनाए गए मीडिया कक्ष में प्रवेश हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए प्राधिकार पत्र ही मान्य होंगे। अन्य किसी कार्ड या परिचय पत्र से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मीडिया कर्मी केवल मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल फोन ले जा सकते हैं।
मतगणना स्थल पर स्थित मीडिया कक्ष के माध्यम से मिलेगी जानकारी
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रभारी अधिकारियों द्वारा मीडिया कर्मियों को नियमित अंतरालों में छोटे-छोटे बैच में मतगणना हॉल के भीतर ले जाया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मीडिया कर्मी केवल मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उल्लेखनीय है कि रिटर्निंग अधिकारी मतगणना के समय राउंडवार परिणामों की घोषणा करेंगे तथा प्रत्येक राउंड के बाद यह प्रक्रिया दोहराएंगे। राउंडवार परिणामों का लाउडस्पीकर के द्वारा अनाउंसमेंट भी किया जाएगा।