नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 प्रेक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर मतगणना स्थल व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुरहानपुर । विधानसभा क्षेत्र क्र-179 नेपानगर उप निर्वाचन-2020 की मतगणना शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर में दिनांक 10 नवम्बर, 2020 को संपन्न होगी। मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में आज प्रेक्षक श्री कार्तियेन एस, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण ंिसह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा अन्य अधिकारी सहित संयुक्त रूप से मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मतगणना हाल, टेबुलेशन कक्ष, पोस्टल बैलेट गणना कक्ष, भौतिक व्यवस्था एवं बेरिकेंटिंग, मीडिया कक्ष व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, वेबकॉस्टिंग, इंटरनेट संचार, प्रवेश तथा अन्य उचित व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश वानखेडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री चौहान सहित अन्य विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।