प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थित अम्बेडकर चैराहे पर बिहार विधानसभा में मिली ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाया एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई और जमकर पार्टी एवं नेता के समर्थन में नारेबाजी की। पार्टी के नेताओं ने तमाम जीते हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी और बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया। पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट आरिफ इकबाल ने कहा कि मजलिस पर बीजेपी की सांठगांठ का आरोप लगाने वालों पर एक जोरदार तमाचा है। आज देश के कई और राज्यों में उपचुनाव हुए मजलिस ने बिहार के अलावा कहीं पर भी कैंडिडेट नहीं खड़े किए लेकिन बीजेपी को रोकने में तमाम सेकुलर पार्टिया नाकाम साबित हुई। आरिफ इकबाल ने कहा कि देश और प्रदेश विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी को रोकना है तो मजलिस को साथ लेना ही होगा अगर बिहार में महागठबंधन असदुद्दीन ओवैसी वाले गठबंधन को साथ लिए होता तो वहां की रूपरेखा कुछ और होती है। कांग्रेस को लेकर महागठबंधन का फैसला गलत साबित हुआ और उसे भारी खामियाजा भी भुगतना पड़ा। इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता मेराज अहमद, हसीन अहमद, राजेश गुप्ता एडवोकेट, संजय सिंह एडवोकेट, अभ्युदय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, रवीन्दर कुमार एडवोकेट, मो. अमिर बादशाह, मो तारिक, अबुसालह, आदि प्रमुख रहे।