जन नायक बिरसा मुंडा के साहसिक संघर्ष को याद किया
इस अवसर पर कलेक्टेट सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर । सम्पूर्ण प्रदेश सहित आज बुरहानपुर जिले में भी जन नायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्व बिरसा मुण्डा के चित्र पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह ने दीप प्रज्जविल कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने जन नायक बिरसा मुंडा द्वारा आज़ादी के लिए किए गए साहसिक संघर्ष को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कैलाष वानखेडे़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री लखनलाल अग्रवाल, नगर पालिका निगम बुरहानपुर सहायक आयुक्त श्री सलीम खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।