कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश कार्यो को चिन्हांकित कर रोडमैप तैयार करें-कलेक्टर प्रवीणसिंह

बुरहानपुर । आत्मनिर्भर मध्य प्रदेष अंतर्गत रोडमैप तैयार करें ताकि, जिले में बेहतर कार्य किये जा सके। यह निर्देष कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट प्रवीण सिंह ने आज कलेक्टेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने निर्देषित किया कि जिले में सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो को चिन्हित कर रोडमैप तैयार कर शीघ्रता से प्रस्तुत करना सुनिष्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से विभागवार रोडमैप तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देषित किया कि सभी विभाग लक्ष्य निर्धारित कर इस कार्य में जुट जाये। उन्होंने परिवहन, आयुष, भू-अभिलेख, नगर पालिका निगम,  स्वास्थ्य, पी.एम.जी.एस.वाय, उद्यानीकि, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम,  योजना, खाद्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य, वन विभाग, पषुपालन, जल संसाधन, नापतौल एवं उद्योग सहित अन्य विभागों से रोडमैप की तैयारी संबंध में समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभागों को निर्देषित किया कि विभाग से संबंधित रोजगार सृजन उपलब्ध करवाने संबंधी जानकारी शीघ्रता से उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करें।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें
कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्राथमिकता से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करवाना सुनिष्चित करें। बैठक में उन्होंने समर्थन मूल्य पर खरीदी, पीएम किसान योजना, आसीएमएस पोर्टल, समाधान एक दिवस योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *