समय सीमा की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये
बुरहानपुर । अक्टूबर माह की सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग में 72.13 प्रतिशत वेटेज के साथ बुरहानपुर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने पर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए ऐसी ही लगन के साथ कार्य को आगे भी करते रहने की बात कहते हुए समय सीमा की बैठक प्रारंभ की।
बैठक में उन्होंने कहा कि जिले की रैकिंग कम ना हो हमें यह प्रयासरत् रहना है। प्रत्येक संबंधित विभाग के अधिकारी यह ध्यान रखे कि कोई भी शिकायत बिना देखें अगले स्तर पर ना पहुंच पाये। 100 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के संबंध में जिला अधिकारी स्वयं शिकायतों को देखे एवं शिकायतकर्ता को समक्ष बुलाकर नियमानुसार शिकायत का निराकरण करना सुनिश्चित करें। शिकायत संबंधी निराकरण कार्यवाही के संबंध में विवरण की प्रकृति में स्पष्टता एवं नियमों का उल्लेख करते हुए शिकायतकर्ता को भी कार्यवाही से अवगत कराये।
बैठक में जिला कलेक्टर ने खाद्य विभाग से पात्रता पर्ची संबंधी कार्य, मुख्यमंत्री समाधान प्रस्तावित विषयों पर समीक्षा, आगामी तीन वर्षीय रोजगार संबंधी कार्ययोजना, स्ट्रीट वेंडर, मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर स्कीम इत्यादि के संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। समय सीमा की बैठक कोविड-19 को ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे, अनुविभागीय अधिकारी श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।