बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना शाहपुर पुलिस को प्राप्त हुई जिस में बताया गया कि एक टाटा एस वाहन से एक किविंटल के लगभग गांजा तस्कर किया जा रहा है। इस सूचना के पुलिस को मिलते ही शाहपुर पुलिस हरकत में आई तथा थाना प्रभारी के निर्देश पर इच्छापुर भोटा बेरियर पर चेकिंग पाईन्ट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई इसी जांच के दौरान एक छोटे टाटाएस वाहन से 96 किलो के लगभग गांजा तस्कर करते पकडा गया। वाहनों में चार महिलाए तथा पांच पुरूष भी सवार थे जिस में तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए चार महिलाओं सहित 6 आरोपी पुलिस गिरफत में लिए गए है। जिन पर एनडीपीएस के अन्तर्गत मामला पंजीबद्ध किया जाकर शेष तीन आरोपी को पकडने के प्रयास में पुलिस जुट गई है। गांजा तस्करी के मामले में पुलिस के हत्थे चढे आरोपी रामदास बेलदार घाटाखेडी, शेख महबूब मुक्ताईनगर, अंजना बाई घाटाखेडी, दुर्गा बाई एंव ममता बाई बेलदार ग्राम दिवाल लीलाबाई बेलदार घाटाखेडी पुलिस हिरासत में है। जब की तीन फरार आरोपी गणेश बेलदार, मनोहर बेलदार, विनोद बेलदार की तलाश की जा रही है। तथा प्रकरण में शाहपुर पुलिस के द्वारा छानबीन की जाकर पता लगाया जा रहा है कि इतनी बडी मात्रा में गांजा आन्ध्राप्रदेश से यहां तक किस प्रकार पहुंचा इस मामले में कितने और लोग लिप्त है इस की पूरी तहकीकात पुलिस के द्वारा की जा रही है।