छेड़छाड़ का आरोपीत सरपंच को 40 दिन बाद भी पकड़ नही पाई पुलिस,पीड़ित महिला को लगातार मिल रही है धमकी, महिला ने टीआई से लगाई गुहार
एंकर-एमपी के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र का मामला है । छेड़छाड़ के मामले में आरोपित सरपंच का 40 दिन बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
खकनार पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले ग्राम शेखापुर सरपंच बलराम तुलसीराम के खिलाफ 40 दिन पहले केस दर्ज किया था। लेकिन अबतक फरार आरोपी सरपंच की गिरफ्तारी नही हो सकी है। महिला एवं उसके परिवार को लगातार धमकी मिल रही है।जिसको लेकर पीड़ित महिला मंगलवार को खकनार थाने में पहूंचकर टीआई नरेंद्र यादव से गुहार लगाई। शिकायतकर्ता महिला ने बताया 21 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे परिवार गरबा देखने गया था। वह घर पर अकेली थी और खटिया पर सो रही थी। तभी गांव का सरपंच बलराम आया और छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर सरपंच भाग गया। जब से लगातार सरपंच के परिवार से धमकी मिल रही है लेकिन पुलिस आरोपी पकड़ में नही आया है।
नरेंद्र यादव थाना प्रभारी
खकनार जिला बुरहानपुर एमपी।
“Ahbap” olarak da bilinen Jeff Lebowski bir gün adaşı bir milyonerle karıştırılır. Milyonerin karısının ödemediği borçlar ve bu küçük yanlış anlaşılma sebebiyle mafyadan dayak yiyen ve çok değerli halısı çalınan Lebowski, ortadaki bu yanlış anlaşılmayı bir an önce gidermelidir. Boyd Kufner