*जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान 21 जून से*

*कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सिंह का बुरहानपुरवासियों के नाम संदेश*

*जिम्मेदार नागरिक बने, जिले में शत्-प्रतिशत हो वैक्सीनेशन–कलेक्टर*

*टीका लगवाए ,अपने परिवार और जिले को सुरक्षित बनायें*

बुरहानपुर/19जून2021– मध्यप्रदेश शासन के लिए निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान,बुरहानपुर जिले में भी 21 जून से कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा का टीका महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है।जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से जिले की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि 21जून को जिले में 22,000 से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज की व्यवस्था की गई है यह अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। मेरा बुरहानपुर की जनता से अनुरोध है कि,आगे आकर वैक्सीन लगवाये।
अभी तक जिले में लगभग पौने दो लाख नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है ,यह सुरक्षित है। आप इस महाअभियान का लाभ अवश्य लें। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना स्कोर शून्य है,एक भी एक्टिव केस नही हैं। यदि हमें यह स्थिति बनाये रखना हैं तो वैक्सीनेशन शत्– प्रतिशत करना होगा।

*टीका लगवाए ,अपने परिवार और जिले को सुरक्षित बनायें*

आइये हम जिम्मेदार नागरिक बने वैक्सीनेशन कराये, अपने परिवार और अपने जिले को सुरक्षित रखें। बुरहानपुर जिला जैसे इस कोरोना काल में कोरोना को हराने में एक मिसाल बनकर उभरा है।वैसे ही इस महाअभियान में बुरहानपुर की जनता यह सिद्ध करके दिखायें कि बुरहानपुर मध्य प्रदेश का एक ऐसा जिला है जिसने सबसे पहले शत्– प्रतिशत वैक्सीनेशन किया है।आइयें जिले को सुरक्षित बनाये, स्वयं आगे आकर टीका लगवाये एवं दूसरों को भी प्रेरित करें।
*सुरक्षा का टीका, वैक्सीनेशन महाअभियान, बुरहानपुर जिला प्रशासन*
ख़बर
*मुस्कान न्यूज*
*ख़बरें देश प्रदेश की*
*चिप इन एडिटर, सीईओ*
*नाजमीन शेख़*
091797 56113
*नाजमीन शेख़ की खास खबर*
91797 56113, 8817428293
*खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
*देश प्रदेश की ताजा तरीन हर पल की ख़बरो को देखने के लिए मुस्कान न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरुर करें*

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *