बुरहानपुर
• खकनार पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5 अवैध देशी पिस्टल के साथ पाचौरी का एक सिकलीगर गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने खकनार थाना पुलिस को ग्राम पाचौरी में अवैध देशी पिस्टल निर्माण एवं परिवहन के अवैध धंधों पर सुचना तंत्र सक्रिय कर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान एवं एसडीओपी नेपानगर श्री य़शपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खकनार श्री के.पी. धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 15/06/21 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि ग्राम पाचौरी का विनोद अपने पास अवैध हथियार रखे हुए है जिन्हें खकनार तरफ लेकर जाने वाला है। सुचना पर थाना प्रभारी खकनार के.पी. धुर्वे ने हमराह सउनि. सखाराम पगारे के साथ टीम बनाकर पाचौरी खकनार रोड़ पर मातानदी पुलिया के पास घेराबंदी कर बताए गए हुलिए के एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे पुछताछ करते उसने अपना नाम विनोद पिता बरार सिंह जाति सिकलीगर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पाचौरी का होना बताया । उसकी तलाशी लेते दाहिने तरफ कमर के पास पेंट में हस्तनिर्मित पिस्टल एक नग, बाई तरफ कमर के पास एक नग एवं मोटर सायकल की सीट में 03 नग कुल 05 नग पिस्टल मिली। मोटर सायकल क्र. MP-68-MC-3626 को जप्त कर अपराध धारा 25(1-AA) आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से पुछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना खकनार प्रभारी के.पी.धुर्वे, सउनि सखाराम पगारे, प्रधान आरक्षक 187 मनोज मोरे, आर. 346 गजेन्द्र सिंह रावत, आर. 410 अक्षय दुबे ,आर. 508 सुरेश सेनानी, आर. 200 सोहन सेजकर, आर. 56 दीपांशु पटेल, आर. 377 शुभम पटेल की सराहनीय भुमिका रही।
बाइट11 ,राहुल लोढ़ा sp बुरहानपुर