बुरहानपुर। श्रावण पूर्णिमा, युगाब्ध 5123 पर सह जीवन व अपनेपन की भारतीय संकल्पना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने प्रदेश, संपूर्ण पूर्व निमाड़ एवं बुरहानपुर, देवास, खंडवा, खरगोन के अपने परिचित और स्नेहीजनों को रक्षा बंधन का नमन प्रेषित किया है। जिसमें कविता को संदेश के रूप उन्होंने भेजा है। इस कविता की पंक्तियां इस प्रकार है- ’’हो तिमिर कितना भी गहरा, हो रोशनी पर लाख पहरा; सूर्य को उगना पड़ेगा, फूल को खिलना पड़ेगा। हो समय कितना भी भारी; हमने ना उम्मीद हारी; दर्द को झुकना पड़ेगा; रंज को रुकना पड़ेगा। सब थके हैं, सब अकेले; लेकिन फिर आएंगे मेले; साथ ही लड़ना पड़ेगा; साथ ही चलना पड़ेगा।‘‘
परस्पर स्नेह के इस पर्व पर सब मिलकर दोहराये कवि रामधारीसिंह दिनकर जी के इस आव्हान को सबके मंगल की कामना के साथ…संदेश के साथ रक्षा सूत्र भी भेजा गया है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा प्रतिवर्ष अपने निमाड़ क्षेत्र सहित परिचितजनों को देश-प्रदेश में रक्षा सूत्र और शुभकामना संदेश विगत 23 वर्षों से लगातार प्रेषित किए जाते है। श्रीमती चिटनिस द्वारा उक्त क्षेत्र के हर गांव और नगर के हर गली-मोहल्ले में अपने परिचितजनों को राखी (रक्षा बंधन) की शुभकामना संदेश त्यौहार से पूर्व या आगामी एक पखवाड़े तक भेजा जाता है। दीदी से सालों-साल अनवरत् रक्षा सूत्र प्राप्त करते करते अब तो सैंकड़ों भाई व उनका परिवार दीदी की राखी का इंतजार करने लगे हैं। वैसे भी अर्चना दीदी को लोग किसी पद के नाते से बाद में और पहले अपनी बहन के नाते से देखते हैं। यह आत्मीयता का भाव सार्वजनिक जीवन में अपने आप में एक मिसाल है।
जब बहनें अपने भाई की कलाई पर बांधने हेतु परिवार में ही अपना त्यौहार मनाने के लिए व्यस्त होती है। तब एक, दो-चार नहीं असंख्य भाईयों और स्नेही स्वजनों को परिवारिक रूप से घर-घर रक्षा बंधन का नमन कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रयास होता है। इस प्रयास में अपने घनिष्ठ, चिर-परिचितों की इतनी लंबी सूची को प्रति वर्ष बढ़ाना, सुधारना और फिर भी कई स्नेहीजनों का छूट जाना इस प्रक्रिया में स्वाभाविक है जिस पर अर्चना दीदी को लगातार धन्यवाद या संदेश प्राप्ति में चूक की उलाहना के स्वर श्रावण मास के बाद प्रायः श्रवण करना होती है। जिससे उनको अपनी सूची सुधार और संपर्क विस्तार का भी लगातार आंकलन हो जाता है।
दिनांक:- 31 अगस्त 2021
01