नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्दों का जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
बुरहानपुर । विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के अंतर्गत 3 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र नेपानगर में उप निर्वाचन के अंतर्गत मतदान की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आज जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीणसिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री राहूलकुमार लोढा ने विधानसभा क्षेत्र 179 के अंतर्गत आन ेवाले मतदान केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीणंिसंह ने जैनाबाद,खडकोद,दर्यापुर सहित अन्य मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रो पर आवश्यक सुविधाओं एवं मूलभूत व्यवस्थ्ंााओं जैसे जल, रैम्प, बिजली, शौचालय, धूप से बचाव हेतु शेड, कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए सेनिटाईजर की व्यवस्था,मतदान केन्द्रो पर दो गज की दूरी पर गोल घेरो के निशान एवं अन्य निर्देश जो पूर्व निरीक्षण के दौरान दिये गये थे के संबंध में आज निरीक्षण किया एवं अन्य आवश्यक चुनावी दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मुकेश काशिव, नायब तहसीलदार गोविंदसिंह रावत सहित संबंधित बी.एल.ओ. एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।