बुरहानपुर । विधानसभा क्षेत्र क्र-179 नेपानगर (अ.ज.जा.) उप निर्वाचन-2020 की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर में दिनांक 10 नवम्बर, 2020 को होनी है। मतगणना संबंधी तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा मतगणना स्थल शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज का भ्रमण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने मतगणना हाल, टेबुलेशन कक्ष, पोस्टल बैलेट गणना कक्ष, भौतिक व्यवस्था एवं बेरिकेंटिंग, मीडिया कक्ष व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, वेबकॉस्टिंग, इंटरनेट संचार, प्रवेश तथा अन्य उचित व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण कर, संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में अपने दायित्वों को पूरा करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश वानखेडे़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.के.प्रसाद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर नेपानगर सुश्री विशा माधवानी, डिप्टी कलेक्टर श्री चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित अन्य विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
