विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर *वृक्ष बंधन बेम्बो ईको फ्रेंडली प्लांटेबल राखी* का हुआ विमोचन

खण्डवा/ खंडवा जिले के वनग्राम गुलाईमाल में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम मंत्रालय की स्फूर्ति परियोजना अंर्तगत नोडल संस्था कोहेण्ड, व तकनीकी संस्था एस एफ कंसल्टेंट के दिशा निर्देशन में संचालित बेम्बू क्राफ्ट क्लस्टर गुलाईं माल खण्डवा की इम्प्लीमेंट संस्था मन मोहन कला समिति की कार्य योजना में आदिवासी कारीगरों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर बनाई गई *वृक्ष बंधन बेम्बो ईको फ्रेंडली प्लांटेबल राखी* का विमोचन मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामा बौरासी , अपर सत्र जिला न्यायाधीश एवम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय हरिओम अतलसिया , जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई , अनिल पाटिल भूपुसे भारतीय सेना के अतिथ्य में किया गया ।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं *जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय एल डी बोरासी के मार्गदर्शन* में विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ,
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामा बोरसी* ने कहा कि भारत गावो में बसता है और गांवों में प्रकृतिक संसाधनों और कुशल श्रम की अपार संभावनाएं है , आदिवासी बाहुल्य गांव गुलाईं माल में बेम्बू क्राफ्ट क्लस्टर सेंटर के माध्यम से स्थानीय आजीवन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का स्वर्णिम अवसर मिला है ।

इसी क्रम में *जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिओम अतलसिया* ने प्राधिकरण की आदिवासी वर्ग को विधिक सेवा योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ,विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कमजोर वर्ग को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है ,लाभ उठाना चाहिए , आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
*जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मण्डलोई* ने लोक अदालत , जिला शिकायत निवारण प्राधिकरण ओर भारत का अमृत महाउत्सव के बारे में बताया । ओर उपस्थित जनों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया ।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को *बांस की कारीगरी से बने स्मृति चिन्ह भेंट* किये गए , अतिथियों द्वारा उपस्थित कारीगरों के प्रत्येक परिवार को शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए *कोरोना सुरक्षा किट* प्रदान की गई ।
इस अवसर पर सी एफ सी सेंटर पर अतिथियों द्वारा *पौधरोपण किया गया* , आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्लस्टर के कारीगरों द्वारा 50 हजार वृक्ष बंधन बेम्बो इको फ्रण्डली राखी के माध्यम से 50 हजार पौधे लगवाने की कार्ययोजना बनाई गई है ।इस कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी से हमने आपनो को खोया है, इस वर्ष का रक्षाबंधन वृक्षबन्धन राखी ओर पर्यावण के साथ बंधन बनाने का संदेश आदिवासी माहिला कारीगर सम्पूर्ण देशवासियों को दे रही है , क्योंकि आदिवासी कारिगरो द्वारा बांस की हाथ से बनाई गई प्राकृतिक राखी है जो बांस की पत्तियां, मक्के के भुट्टे के छिलके , निम्बू , पीपल , गिलोय पौधे के बीज ,सूती धागे से बनाई गई है इस राखी को जब इसे मिट्टी में अर्पित किया जाएगा तो इससे एक पौधा तैयार होगा ।

जिला सचिव श्रीअतलसिया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय पर *इको फ्रेंडली प्लांटेबल राखी की प्रदर्शनी स्टाल* लगाये जाने की सहमति दी , जिससे सभी जिला न्यायालय परिवार के सदस्य इस पर्यावरण संरक्षण को लेकर बनी राखी से रक्षाबंधन का त्योहार मनाए ।
अतिथियों द्वारा पूर्व में सेंटर पर रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले 23 युवक युवतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में क्लस्टर की गतिविधि से संस्था के अध्यक्ष मोहन रोकड़े ने अवगत कराया , इस अवसर पर क्लस्टर सीडीई अजय भलराय ,समिति के महेश नायक , प्रभु मसानी , आशीष ठाकुर , शंकर कवडे , दिपक राव सहित कारीगर मौजद रहे , संचालन अध्यक्ष मोहन रोकड़े ने किया , आभार विक्रम अवासे ने माना ।

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

One thought on “विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर *वृक्ष बंधन बेम्बो ईको फ्रेंडली प्लांटेबल राखी* का हुआ विमोचन”

Leave a Reply to विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर *वृक्ष बंधन बेम्बो ईको फ्रेंडली प्लांटेबल राखी* का हुआ विमोचन - Muskan New Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *