बुरहानपुर। ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 20 जून तक बढ़ा दी गई है। साथ ही अब बुरहानपुर में भी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी होगी। साथ ही मूग के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 20 जून तक बढ़ा दी गई है। इसके लिए किसानों ने पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ज्ञात हो कि भोपाल में प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल जी से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भेंट कर बुरहानपुर में भी मूंग फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का अनुरोध किया था। जिस पर मंत्री श्री पटेल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए पंजीयन करने तथा खरीदी करने हेतु निर्देशित किया था।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन एवं सत्यापन की तिथि को 20 जून तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह तिथि 16 जून 2021 तक थी। पूर्व में मूंग के उपार्जन में 27 जिलों को शामिल किया गया था। अब बुरहानपुर, भोपाल और श्योपुर कला को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार अब प्रदेश के 30 जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जाएगा।
श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल का किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

दिनांक:- 16 जून 2021
01

By muskannews

सच के साथ सब के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *