जिले में ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर जिले के समस्त नागरिकजनों से अनुरोध किया है कि कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांतिया मन में ना रखें। अगर आपकों कोरोना संबंधी लक्षण दिखाई दे रहे है तो निःसंकोच अपनी जांच अवश्य करायें। आपको दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ अवश्य ले। कोरोना टेस्टिंग की सुविधा बुरहानपुर सहित ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में भी दी जा रही है जहां जांच रिपोर्ट तीन घंटे में ही प्राप्त हो जायेगी।